पति भरत तख्तानी का घर छोड़ बेटियों संग ईशा देओल ने बसाया नया आशीयाना, एक्ट्रा मैरिटल अफेयर बना कपल के तलाक का कारण !
Wednesday, Feb 07, 2024-05:54 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल के पति भरत तख्तानी से तलाक लेने के कदम ने हर किसी को हैरान कर दिया। शादी के 12 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। दोनों के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से आ रही थी, लेकिन 6 फरवरी को तलाक की खबरों पर मुहर लग गई।
खबरों की मानें तो भरत का एक्ट्रा मैरिटल अफेयर कपल के तलाक का कारण बना। इन सबके बीच ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि ईशा अपने पति भरत तख्तानी का घर छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गई हैं। ईशा ने अपनी बेटियों संग नई जगह पर अपना आशीयाना बसा लिया है।
ईशा का ये आशियाना और कोई नहीं बल्कि मां हेमा मालिनी का बंगला है। एक वेब पोर्टल की खबर के मुताबिक ईशा देओल अपनी मां के जुहू स्थित बंगले में शिफ्ट होने वाली हैं। हालांकि, इस खबर को लेकर अभी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि हो पाई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, भरत तख्तानी के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते ईशा देओल काफी परेशान थीं, एक्ट्रेस ने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की थी, मगर कुछ ठीक न हो पाने के कारण दोनों ने अब एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि ईशा और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी रचाई थी। उनकी दो बेटियां राध्या और मिराया हैं।