मशहूर डायरेक्टर Rahool Mukherjee पर शूटिंग को लेकर लगा 3 महीने का बैन, नियमों को तोड़ने का लगा आरोप

Thursday, Jul 25, 2024-12:01 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. राहुल मुखर्जी बंगाली फिल्मों के एक मशहूर डायरेक्टर हैं। हालांकि, हाल ही ने उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एफसीटीडब्ल्यूईआई) ने युवा निर्देशक राहुल मुखर्जी पर 3 महीने के लिए फिल्में बनाने को लेकर रोक लगा दी है।

क्यों आई ऐसी नौबत
दरअसल, उन पर शूटिंग के लिए विदेश जाने के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। एफसीटीडब्ल्यूईआई के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने बताया कि मुखर्जी ने एक फिल्म की शूटिंग के लिए बांग्लादेश गए थे और उन्होंने अपनी इस यात्रा के बारे में न तो फेडरेशन और न ही डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया को सूचित किया था, जोकि नियमों के खिलाफ है। वह जिस फिल्म की शूटिंग करने गए थे उसका टाइटल अभी तय नहीं है। इसके सीन्स प्रोसेनजीत चटर्जी, अनिर्बान भट्टाचार्य और प्रियंका सरकार के साथ शूट कर लिए गए थे।

PunjabKesari

जब राहुल मुखर्जी काफी समय तक शहर में दिखाई नहीं दिए और उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने शुरू में दावा किया कि वह एक टूरिस्ट के तौर पर बांग्लादेश गए थे। बिस्वास ने एक अन्य उल्लंघन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए ढाका फिल्म उद्योग से संबंधित टेक्नीशियनों की मदद ली थी।


नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में प्रोडक्शन हाउस एसवीएफ ने राहुल मुखर्जी की जगह दूसरे निर्देशक को ले लिया। एफसीटीडब्ल्यूईआई प्रमुख ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय नहीं है। महासंघ के तहत विभिन्न संघों ने ये निर्णय लिया है।

बता दें, राहुल मुखर्जी को उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म किश्मिश के लिए जाना जाता है। उनकी ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और काफी हिट हुई थी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News