हिना खान की रिवीलिंग ड्रेस पर उमड़ा फैंस का गुस्सा, भड़के यूजर्स ने लगी दी क्लास

Saturday, Mar 29, 2025-04:58 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म और  टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर कठिन दौर से निकल रही हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी उन्होंने हार नहीं मानी। वह कई इवेंट्स में सक्रिय रहती हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। हाल ही में हिना खान एक अवॉर्ड शो में शामिल हुईं, जहां उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई।

हिना खान का ग्लैमरस अंदाज

अवॉर्ड शो में हिना खान ने रेड कलर का डीप नेक गाउन पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत और आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही थीं। उनका लुक और ग्रेस सबका ध्यान आकर्षित कर रहे थे। हिना ने कई पोज दिए, जिन्हें पैपराजी ने कैमरे में कैद किए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस ने उनके लुक की तारीफ की, उन्हें 'फाइटर गर्ल' करार दिया।

ट्रोल्स के निशाने पर हिना खान

जहां एक ओर हिना खान के फैन्स उनकी साहसिकता और सुंदरता की सराहना कर रहे थे, वहीं कुछ ट्रोलर्स ने उनके लुक और आउटफिट को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां की। कुछ यूजर्स ने उनकी बीमारी को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि वह झूठ बोल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब उमराह करके आई हैं और अब ऐसी ड्रेस पहनी है।' कुछ ट्रोलर्स ने उनके कैंसर से जुड़ी टिप्पणियां भी कीं और इसे झूठा करार दिया।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पहले भी हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार

हिना खान के लिए यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी कई बार उनके लुक और ड्रेसिंग सेंस पर सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है। हालांकि, हिना हमेशा ट्रोल्स को नजरअंदाज करती रही हैं और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने का विश्वास रखती हैं।

फैंस ने किया समर्थन

ट्रोलिंग के बावजूद हिना खान के फैन्स पूरी तरह उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। कई यूजर्स ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा कि हिना खान एक मजबूत महिला हैं, जो मुश्किल वक्त में भी खुद को संभाल रही हैं। एक फैन ने लिखा, हिना एक प्रेरणा हैं, वह जिस हिम्मत से अपनी बीमारी से लड़ रही हैं, वह बहुत काबिल-ए-तारीफ है।'

हिना खान का वर्क फ्रंट

अगर हम हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह हाल ही में 'गृहलक्ष्मी' शो में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अपनी बीमारी के बावजूद वह अपने काम में पूरी तरह एक्टिव हैं और अपने मजबूत इरादों से सभी को प्रेरित कर रही हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News