शाहरुख ने बर्थडे पर अधूरी रह गई फैंस की ख्वाहिश, अभिवादन के लिए बालकनी पर नहीं आए ''किंग खान'', मांगी माफी

Monday, Nov 03, 2025-10:27 AM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को पूरे 60 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से फैंस, करीबियों और सेलेब्स का खूब प्यार मिला। वहीं, हर साल की तरह 'किंग खान' के बर्थडे पर दूर-दूर से फैंस उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर एक्टर के दीदार के लिए इकट्ठा हुए। हालांकि, इस साल फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस बार एक्टर ने दर्शकों अभिवादन करने से मना कर दिया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने फैंस से माफी मांगी और इसका कारण भी बताया।


   

 

शाहरुख खान ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अधिकारियों ने मुझे सूचित किया है कि मैं बाहर आकर उन सभी प्यारे लोगों का अभिवादन नहीं कर पाऊंगा जो मेरा इंतजार कर रहे हैं। मैं आप सभी से बहुत क्षमा चाहता हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि भीड़ नियंत्रण संबंधी समस्याओं के कारण यह सभी की सुरक्षा के लिए है।"


एक्टर ने आगे कहा, "समझने के लिए शुक्रिया और यकीन मानिए...आपसे ज्यादा मुझे आपकी कमी खलेगी। आप सभी से मिलने और प्यार बांटने का बेसब्री से इंतजार था। आप सभी को प्यार..."


मालूम हो, शाहरुख खान हर साल अपने बर्थडे पर बंगले मन्नत की बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन करते हैं, हाथ हिलाते हैं और उन्हें प्यार के लिए धन्यवाद देते हैं, लेकिन इस बार एक्टर वहां नहीं आ सके, क्योंकि उनके घर का रेनोवेशन चल रहा है और किंग खान अपनी फैमिली के साथ कहीं और किराए के मकान पर रहते हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News