भाई के बाद अम्मी की यादों में खोईं Farah Khan, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर बोलीं- 'मेरी मां बहुत यूनिक इंसान थीं'

Monday, Aug 05, 2024-04:50 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान की मां मेनका ईरानी का 26 जुलाई को निधन हो गया था। मां के निधन से वह और उनका भाई साजिद खान बुरी तरह टूट गए थे और इस गम से उबर नहीं पा रहे हैं। हाल ही में साजिद खान ने अपनी मां की याद में एक पोस्ट किया था। वहीं भाई के बाद अब फराह ने भी एक पोस्ट के जरिए अपनी दिवंगत मां को याद किया है। मां के लिए कोरियोग्राफर का ये पोस्ट देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।


 
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में मां संग कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में छोटी सी फराह अपनी मां की गोद में बैठी हैं। दूसरी फोटो में वह अपनी शादी में मां संग नजर आ रही हैं। जबकि अन्य फोटो फराह की मां की जवानी के दिनों की है। इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी मां बहुत यूनिक इंसान थीं। वह कभी भी अपने ईर्द-गिर्द लाइमलाइट या बवाल नहीं चाहती थीं। अपनी शुरुआती जिंदगी में कई तकलीफें झेलने के बावजूद वह एक ऐसी इंसान थीं, जिनके मन में किसी के प्रति न ही कड़वाहट थी और ना ही जलन। उनसे मिलने वाला हर इंसान उनसे प्यार करता था और समझता था कि हमें सेंस ऑफ ह्यूमर कहां से मिला है। शायद वह साजिद और मुझसे कहीं ज्यादा मजाकिया और मजेदार थीं।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

फराह ने आगे लिखा, "मुझे नहीं पता कि वह उन्हें मिल रहे सच्चे प्यार और श्रद्धांजलि को देख पा रही हैं या नहीं। सिर्फ हमारे दोस्त या फिर परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि उनके साथी कलाकार और हमारे घर में काम करने वाले लोग यह कहने आये कि कैसे मेरी मां ने उन्हें लोन के वक्त मदद की थी या उन्हें पैसे भेजे थे और इसके बदले में कभी उम्मीद नहीं की थी।"

PunjabKesari

 

इतना ही नहीं, फराह खान ने आगे और कहा, "मैं यूनिवर्स की आभारी हूं जो वह हमारी मां बनीं और हमें उनकी देखभाल करने दिया जिस तरह से उन्होंने अकेले ही पूरी जिंदगी हमारी देखभाल की। अब कोई शोक नहीं। मैं हर दिन उनका जश्न मनाना चाहती हूं। आप सभी का शुक्रिया। नोट- जो गाना बज रहा था वह उनके पसंदीदा कंट्री सिंगर डॉन विलियम्स का था। यह जानने के बाद शायद वह सोचेंगी कि मैंने इसे यहां इस्तेमाल करना बहुत फिल्मी काम है।"  

 

बता दें, फराह की मां मेनका ईरानी एक एक्ट्रेस थी। वह साल 1963 में फिल्म 'बचपन' में सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ नजर आई थीं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News