सबसे बड़ी कॉमेडी नाइट – ‘हाउसफुल 5’ का धमाकेदार प्रीमियर

Thursday, Oct 09, 2025-02:06 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर स्टार गोल्ड पर 11 अक्टूबर, शनिवार को रात 8 बजे होने जा रहा है।

स्टार गोल्ड आपके लिए इस त्योहारी सीज़न का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरुण मंसुखानी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म हंसी और ग़लतफ़हमियों से भरी एक क्रूज़-आधारित थ्रिलर है। फ़िल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, कृति सैनन, और पूजा हेगड़े जैसे बड़े कलाकार हैं।

प्रीमियर में फ़िल्म के साथ-साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू और पहली बार दिखाए जाने वाले डिलीटेड सीन्स भी शामिल होंगे।

अक्षय कुमार ने कहा, "हाउसफुल फ़िल्में हमेशा पूरे परिवार को एक साथ हंसाने का काम करती हैं, और मैं उत्साहित हूं कि यह फ़िल्म 11 अक्टूबर को प्रसारित हो रही है।"

इस वीकेंड, हंसी और मस्ती से भरपूर मनोरंजन के लिए 11 अक्टूबर, शनिवार रात 8 बजे स्टार गोल्ड देखना न भूलें।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News