अबू धाबी में सोनाक्षी-जहीर का धमाकेदार वेकेशन, वायरल हुई रोमांचक तस्वीरें
Wednesday, Oct 08, 2025-05:47 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी में वेकेशन मना रही हैं। यह ट्रिप रोमांच और रोमांस से भरपूर नजर आ रहा है। सोनाक्षी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा की हैं, जिसमें वह और उनके पति विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।
सोनाक्षी और जहीर ने अबू धाबी के प्रसिद्ध F1 ट्रैक पर स्पोर्ट्स कार रेसिंग का मजा लिया। एक फोटो में सोनाक्षी ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्ड आउटफिट और व्हाइट स्नीकर्स में स्टाइलिश अंदाज़ में एक सुपर कार के सामने पोज देती नजर आईं।
कार रेसिंग के बाद कपल ने वॉटर स्पोर्ट्स का भी आनंद लिया। शेयर किए गए वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि दोनों जेट स्की, स्पीड बोटिंग और अन्य वॉटर एक्टिविटीज में हिस्सा ले रहे हैं। यह साफ है कि यह वेकेशन सिर्फ रिलैक्सिंग ही नहीं बल्कि एक्शन और थ्रिल से भी भरपूर रहा।
वहीं दूसरी ओर, जहीर इकबाल को हेलमेट पहने और सेफ्टी गियर के साथ पूरी तैयारी में देखा गया। इस थ्रिलिंग रेसिंग एक्सपीरियंस के दौरान दोनों ने पूरी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तेज़ रफ्तार कारों की ड्राइविंग का मजा लिया।
तस्वीरों में सोनाक्षी कार में बैठी थम्स अप करती नजर आती हैं, जिससे उनकी एक्साइटमेंट साफ झलकती है। सोनाक्षी द्वारा पोस्ट किए गए ये फोटोज और वीडियोज कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। फैंस इस जोड़ी की बॉन्डिंग और ट्रैवल डायरी को काफी पसंद कर रहे हैं। सोनाक्षी ने न केवल खुद की बल्कि जहीर की भी कई खूबसूरत तस्वीरें कैप्चर कीं और फैंस को अपनी ज़िंदगी के इन खूबसूरत लम्हों की झलक दी।