शिवांगी जोशी ने बहन के संगीत में लगाए ठुमके, ''बिजुरिया'' गाने पर किया धमाकेदार डांस
Wednesday, Oct 01, 2025-03:26 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की बहन शीतल जोशी जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। इस खुशी के मौके पर शिवांगी ने संगीत समारोह में डांस करते हुए चार चांद लगा दिए हैं। उनका ‘बिजुरिया’ गाने पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शहनाइयों के बीच शिवांगी का खास अंदाज
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की बहन शीतल जोशी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शीतल के शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं और इस खुशी के मौके पर शिवांगी ने संगीत समारोह में जमकर ठुमके लगाए। उनका ‘बिजुरिया’ गाने पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एनर्जी और खुशी साफ नजर आ रही है।
शीतल और शिवांगी के डांस की वीडियो हो रही वायरल
शीतल की शादी के विभिन्न समारोहों की तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच खूब चर्चा में हैं। शिवांगी ने संगीत समारोह में अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीत लिया है। वीडियो में शिवांगी ऑफ-शोल्डर गाउन और दुपट्टा लेकर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, दुल्हन शीतल पारंपरिक लहंगे में बहुत प्यारी दिख रही हैं। दोनों बहनें साथ में डांस करती और इस खास पल को एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।
देहरादून में हो रही शादी, फैमिली का खास समय
शीतल की शादी उनके होमटाउन देहरादून में हो रही है, जहां शिवांगी भी छुट्टियां लेकर परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। काम के व्यस्त शेड्यूल से ब्रेक लेकर वे इस खुशी के मौके को पूरे परिवार के साथ मनाने आई हैं। शिवांगी इन दिनों टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में हर्षद चोपड़ा के साथ नजर आ रही हैं।
फैंस को बेहद पसंद आ रही है ये खुशी का मौका
शीतल और शिवांगी दोनों की लुक्स और संगीत समारोह की झलकियां सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं। फैंस इस खास अवसर की तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए उत्साहित हैं। शिवांगी का यह डांस वीडियो खासकर ‘बिजुरिया’ गाने पर काफी वायरल हुआ है, जिसने सबका दिल जीत