33 साल छोटी एक्ट्रेस संग बाइक पर दिखे सनी देओल, सेट से लीक हुआ धमाकेदार सीन!
Thursday, Oct 09, 2025-12:04 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के ‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं — इस बार किसी पुरानी ब्लॉकबस्टर को लेकर नहीं, बल्कि अपनी नई फिल्म के सेट से वायरल हुए एक वीडियो की वजह से। वीडियो में सनी देओल अपने से 33 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं। इस नई फिल्म को लेकर फैन्स की उत्सुकता चरम पर है। आइए जानते हैं इस चर्चित प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल्स।
सेट से लीक हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सनी देओल की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। वीडियो में सनी देओल और प्रज्ञा जैसवाल एक ड्रामेटिक सीन शूट करते नजर आते हैं। एक क्लिप में दोनों एक घर के बाहर खड़े हैं, वहीं दूसरी क्लिप में उन्हें एक बाइक सीन करते देखा गया। दोनों का लुक एक जैसा है, जिससे पता चलता है कि वे सीन में ट्विनिंग कर रहे हैं।
Sunny Deol and Pragya Jaiswal Shooting for their upcoming film #soorya in #Jaipur @iamsunnydeol @ItsMePragya #sunnydeol #filmsoorya #Rajasthan pic.twitter.com/yAzfjvQjih
— divyank kaushik (@Iamdivyankkaus1) October 3, 2025
कौन हैं फिल्म की हीरोइन?
फिल्म में सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी प्रज्ञा जैसवाल, जो उनसे उम्र में 33 साल छोटी हैं। प्रज्ञा को हाल ही में ‘डाकू महाराज’ जैसी हिट फिल्म में देखा गया था। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल-खेल में’ से भी खूब तारीफें बटोरी हैं। फिल्म ‘सूर्या’ में वे एक इमोशनली कॉम्प्लेक्स किरदार निभा रही हैं, जिसमें उनके कई अलग-अलग शेड्स देखने को मिलेंगे। प्रज्ञा साउथ और हिंदी दोनों इंडस्ट्री में तेजी से पहचान बना रही हैं, और सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।
Sunny paji is running towards the finish line 😀😀 & Pdamakumar called …
— LegendDeols (@LegendDeols) October 4, 2025
It’s A WRAP ..🔥🔥
So it’s a wrap for #Soorya .
SunnyDeol with Tonushri , Pragya ,virtu vaghani , sidhdharth, Ravi kishan , Khalid siddiqui , hemant ,anoop trivedi with others .@iamsunnydeol @ItsMePragya pic.twitter.com/UTR6joAXa1
फिल्म की कहानी
यह फिल्म एक ह्यूमन ड्रामा है जिसमें थ्रिलर एलिमेंट्स भी होंगे। फिल्म की कहानी में इमोशन, रिलेशनशिप, संघर्ष और समाज से जुड़े मुद्दे दिखाए जाएंगे। सनी देओल एक गंभीर और सशक्त किरदार में नजर आएंगे, जो उनके फैन्स को जरूर पसंद आएगा।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म की रिलीज को लेकर फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 2025 के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। राजस्थान में फिल्म की शूटिंग चल रही है और प्रोडक्शन फेज तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। रिलीज से पहले फिल्म का टीज़र या फर्स्ट लुक आने की उम्मीद है, जो इस साल के अंत तक सामने आ सकता है।