नेहल के किस करने के दावों और गंभीर आरोपों पर सुभाष घई ने तोड़ी चुप्पी, कहा-आजकल अनजान लोगों से मिलना..
Monday, Sep 29, 2025-11:15 AM (IST)

मुंबई. 'हाउस अरेस्ट','गंदी बात 3' और 'जुली' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी एक्ट्रेस नेहल वडोलिया ने पिछले दिनों दिग्गज फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि होटल के एक कमरे में उन्होंने उनके होंठों पर किस की कोशिश की थी। उनके इस दावे से सनसनी फैल गई। वहीं अब फिल्ममेकर ने इन सब आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर के गार्डन की एक फोटो शेयर की और कैप्शन लिखा, 'हालांकि, अगर कोई बच्चा आपके पास मदद के लिए आता है तो सीनियर एक्सपर्ट की ड्यूटी है कि वो उसे अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ने में मदद करे और उसे गाइडेंस दे। लेकिन आजकल अनजान लोगों से मिलना डरावना लगता है। जहां वो प्रमोशन के लिए सही या गलत बयानों के साथ सोशल मीडिया पर दिखना चाहते हैं। जैसा कि मैं आजकल सुन रहा हूं, ईश्वर उनका भला करे। एक सम्मानजनक करियर बनाने के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट सबसे जरूरी है।'
क्या बोली थीं नेहल?
दरअसल, नेहल ने 'गलाटा इंडिया' के साथ इंटरव्यू में फिल्ममेकर को लेकर बताया था कि वह उनके मैनेजर को डेट कर रही थीं। और एक दिन वह उन्हें लेकर उनसे मिलवाने के लिए होटल ले गया। वहां, दो कमरे थे। एक में वह लोग एल्कोहल कन्ज्यूम कर रहे थे और दूसरे में वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए गए थे।
एक्ट्रेस के मुताबिक, 'सुभाष जी मुझसे बोले कि चलो बालकनी में तुम्हें दिखाता हूं कि हमारे बालकनी से शहर कैसा दिखता है। मैं बालकनी से बाहर देख रही हूं और वो मुझे घूर रहे हैं एकदम करीब से। फिर बोलते हैं कि तुम्हें पता है, तुम्हारी हंसी बहुत ब्यूटीफुल है। तुम बहुत कुछ कर सकती हो बॉलीवुड में। तुम्हारा बहुत बड़ा नाम हो जाएगा। तुम हंसती हुए कितनी प्यारी लगती हो। तुम बहुत सेक्सी हो।'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया था, 'मैं जिस रूम में वॉशरूम इस्तेमाल करने आई थी, वहां सुभाष घई आ गए और वह मेरे करीब आने लगे। एक प्वॉइंट ऐसा आया कि वो इतना क्लोज आ गए कि मुझे उनका ये दिख रहा था- उनके बड़े-बड़े चश्मा, मफलर, और उनका पाउट किया हुआ फेस। उनकी आंखें बंद थी और मैने अपना चेहरा फेर लिया। मैंने अपना मुंह फेरा तो उनका होंठ मेरे गाल पर क्लैश हो गया। उनका थूक लगा हुआ लिप्स मेरे गाल पर किस कर लिया।।' हालांकि इन आरोपों को डायरेक्टर ने बेबुनियाद और निराधार बताया है।