शो से बाहर, विवादों में घिरे आवेज – अमाल मलिक पर लगाए बड़े आरोप
Sunday, Oct 05, 2025-04:02 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क:'बिग बॉस 19' से हाल ही में बाहर हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दोस्त और शो में सह-प्रतियोगी रहे अमाल मलिक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आवेज ने न केवल अमाल के साथ अपने बिगड़े रिश्तों की बात स्वीकारी, बल्कि भविष्य में कभी भी उनके साथ काम न करने की कसम भी खाई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब उनका पूरा खानदान भी अमाल मलिक के साथ कोई पेशेवर रिश्ता नहीं रखेगा।
अमाल मलिक से दोस्ती अब दुश्मनी में बदली
आवेज दरबार ने कहा कि वह और अमाल कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन ‘बिग बॉस 19’ के दौरान कुछ घटनाओं ने दोनों के रिश्ते को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने बताया कि अमाल ने उन पर यह आरोप लगाया कि वह काम के लिए उनसे संपर्क करते हैं और कि अमाल ने उन्हें 20 लाख रुपये का प्रोजेक्ट दिया था। इस पर आवेज ने जवाब देते हुए कहा:“मैं अमाल का दोस्त था, पर अब वो दुश्मन बन चुका है। काम तू मुझे देगा? काम मुझे तेरे साथ करना ही नहीं है।” “अब मेरा पूरा खानदान भी नहीं करेगा तेरे साथ काम” – आवेज दरबार अपने बयान में गुस्से में नजर आए आवेज ने आगे कहा:“मैं मेक श्योर करूंगा कि मेरा पूरा खानदान तेरे साथ काम न करे। मेरा दोस्त भी होगा तो उसे पकड़ के कहूंगा कि इसके साथ काम मत कर।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इस मामले पर दो पक्षों में बंट गए हैं।
20 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर दी सफाई
आवेज दरबार ने यह भी कहा कि अमाल द्वारा दिया गया प्रोजेक्ट या 20 लाख रुपये की बात झूठी है। उन्होंने कहा कि अमाल ही हमेशा उन्हें काम के लिए डीएम करता था और कई बार साथ में काम करने का प्रस्ताव रख चुका है।
शुभी जोशी द्वारा धोखाधड़ी के आरोपों पर भी तोड़ी चुप्पी
एक और विवाद पर बोलते हुए आवेज ने शुभी जोशी द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि ये सब बातें उनकी छवि को खराब करने के लिए फैलाई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इन सभी आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है।
शहबाज बादशाह को भी सुनाई खरी-खोटी
इंटरव्यू में आवेज ने रैपर शहबाज बादशाह को भी नहीं छोड़ा और कहा कि उनके द्वारा शो में की जाने वाली गंदी बातें और चुटकुले बिलकुल अस्वीकार्य हैं। उन्होंने कहा कि “मजाक की एक सीमा होती है, और वह सीमा शहबाज ने कई बार पार की।”
डब्बू अंकल के लिए खास संदेश
आवेज ने कहा: “डब्बू अंकल को मुझसे माफी मांगने की जरूरत नहीं है। यह मामला सिर्फ मेरे और अमाल के बीच का है। हम दोनों मैच्योर हैं, बात को खुद सुलझा सकते हैं।”
बिग बॉस 19 से एलिमिनेशन के बाद बढ़ी चर्चा
आवेज दरबार का यह इंटरव्यू उनके ‘बिग बॉस 19’ से बाहर होने के बाद आया है। उनके इस बेबाक इंटरव्यू ने दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच हलचल मचा दी है। जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें पब्लिसिटी स्टंट करने वाला बता रहे हैं।