कपिल शर्मा को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, धर-दबोचा आरोपी
Sunday, Sep 28, 2025-04:02 PM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को धमकी देने और उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने न केवल आरोपी की पहचान कर ली, बल्कि उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी का नाम दिलीप चौधरी है, जिसने कथित तौर पर कपिल शर्मा को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नाम पर धमकाया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी ने 22 और 23 सितंबर के बीच कपिल शर्मा को कई बार धमकी भरे कॉल किए। इन दो दिनों में आरोपी ने उन्हें कुल 7 बार कॉल किया। इतना ही नहीं, उसने एक अन्य नंबर से भी कॉल कर उन्हें डराने की कोशिश की। फोन कॉल्स के अलावा आरोपी ने कपिल शर्मा को कुछ डरावने वीडियो भी भेजे, जिनमें उन्हें धमकाया गया था।
कपिल शर्मा की शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने तुरंत जांच शुरू की। आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई और उसे पश्चिम बंगाल से दबोच लिया गया।
अब मुंबई पुलिस की कस्टडी में आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी दिलीप चौधरी को मुंबई लाया गया। पुलिस ने उसे एस्प्लेंडे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 30 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि क्या आरोपी का वाकई गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार से कोई प्रत्यक्ष संबंध है या फिर उसने सिर्फ नाम का इस्तेमाल कर कपिल को डराकर पैसे ऐंठने की कोशिश की।
बात करें 44 वर्षीय कपिल शर्मा की तो वो आज भारत के सबसे सफल और लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन माने जाते हैं। वे न केवल टीवी और ओटीटी पर हिट हैं, बल्कि फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं।