साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन के खिलाफ FIR, अपहरण और मारपीट का लगा आरोप
Wednesday, Aug 27, 2025-04:50 PM (IST)

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन इन दिनों एक बड़े विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। आमतौर पर अपनी फिल्मों और अभिनय के लिए चर्चा में रहने वाली लक्ष्मी इस बार एक आपराधिक मामले के चलते चर्चा में आ गई हैं। खबरों के मुताबिक, लक्ष्मी मेनन पर एक आईटी कर्मचारी के अपहरण और उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। इस मामले में कोच्चि पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उनकी तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, केरल के कोच्चि शहर में एक आईटी प्रोफेशनल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें लक्ष्मी मेनन का नाम स्पष्ट रूप से लिया गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि लक्ष्मी ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया और उसके साथ शारीरिक रूप से मारपीट भी की।
इस गंभीर आरोप की जांच में पुलिस अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, लक्ष्मी मेनन फिलहाल गायब हैं और पुलिस तलाश में जुटी हुई है। कोच्चि पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की पुष्टि की है और बताया है कि एक्ट्रेस से पूछताछ की प्रक्रिया उनकी गिरफ्तारी के बाद की जाएगी।
कौन हैं लक्ष्मी मेनन?
लक्ष्मी मेनन के पिता राधाकृष्णन मेनन एक कलाकार हैं जो दुबई में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां ऊषा मेनन एक डांस टीचर हैं जो कोच्चि में रहती हैं। लक्ष्मी मेनन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में तमिल फिल्म ‘संडा पांडियन’ से की थी, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया था। इसके बाद उन्होंने कई तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।