धोखाधड़ी के आरोप में श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ FIR, 5 करोड़ की ठगी में 22 लोगों के साथ सामने आया नाम

Friday, Oct 24, 2025-04:00 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर श्रेयस तलपड़े और वरिष्ठ एक्टर आलोक नाथ एक बड़े धोखाधड़ी मामले में फंस गए हैं। खबर है कि इन दोनों और 22 अन्य लोगों के खिलाफ हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि इन्होंने लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगा है।

PunjabKesari

 

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के मुताबिक, इस धोखाधड़ी मामले में 500 से ज्यादा निवेशकों से कुल 5 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। निवेशकों से वादा किया गया था कि अगर वे अपना पैसा इस सोसाइटी में लगाएंगे, तो पांच साल में उनका पैसा दोगुना कर दिया जाएगा। हालांकि, एक साल तक निवेशकों को कोई लाभ नहीं मिला और न ही उनका पैसा वापस किया गया। इसके बाद लोगों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी बबली नाम की एक महिला ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि सोसाइटी भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में पंजीकृत थी, जिस कारण लोगों को उस पर भरोसा हो गया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर लोगों से करोड़ों रुपये निवेश के रूप में ले लिए गए। लेकिन वादे के मुताबिक रकम लौटाई नहीं गई।

इस विवाद में कैसे फंसे एक्टर?

इस पूरे घोटाले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का नाम इसलिए आया क्योंकि वे इस सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर थे। लोगों का कहना है कि उन्होंने इन सितारों की छवि और भरोसे पर इस सोसाइटी में पैसा लगाया था। इसलिए जब धोखाधड़ी सामने आई, तो निवेशकों ने इन कलाकारों को भी जिम्मेदार ठहराया।अब दोनों पर यह आरोप है कि उन्होंने अपने प्रचार के जरिए लोगों को गुमराह किया।


यह मामला इसी साल दर्ज किया गया था और अब पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है। वहीं, इस मामले में अब तक श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News