कान्ये वेस्ट पर बनी डॉक्यूमेंट्री के बाद किम कार्दशियन की लेटेस्ट तस्वीरों ने खींचा अटेंशन, शीयर ड्रेस में दिखा बोल्ड अंदाज़
Monday, Sep 22, 2025-06:04 PM (IST)

अमेरिका. हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। 44 वर्षीय किम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका बेहद ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज़ नजर रहा है। उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई हैं।
इन तस्वीरों में किम ने अपनी ब्रांड स्किम्स (Skims) की नई कलेक्शन का आउटफिट पहने नजर आ रही हैं, जो स्नेकस्किन पैटर्न में डिज़ाइन किया गया है।
शीयर ड्रेस में जहां किम का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है, वहीं वो काफी बोल्ड भी दिख रही हैं। एक्ट्रेस के क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया है।
अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करती हुई किम कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।
किम की ये तस्वीरें उस समय सामने आई हैं जब कुछ ही दिन पहले उनके पूर्व पति कान्ये वेस्ट पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज़ हुई है। इस फिल्म का नाम है – ‘इन हूज़ नेम?’ (In Whose Name?)।
इस डॉक्यूमेंट्री में साल 2018 से लेकर 2024 तक की घटनाओं को दिखाया गया है, जिसमें कान्ये वेस्ट की निजी और प्रोफेशनल जिंदगी पर रोशनी डाली गई है। खास बात यह है कि इसमें किम कार्दशियन और उनकी मां क्रिस जेनर भी नजर आती हैं।