शादी के बाद पहली दिवाली मना रहीं सोनाक्षी सिन्हा का खास पोस्ट, दिशा से लेकर अक्षय तक स्टार्स ने फैंस को दी शुभकामनाएं
Thursday, Oct 31, 2024-02:02 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 31 अक्टूबर को पूरे देश भर में रोशनी का त्योहार दिवाली मनाया जा रहा है। इस मौके पर सेलिब्रेटीज से लेकर आम लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए एक दूजे को बधाइयां दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड स्टार्स दिशा पटानी से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने अपने फैंस को दिवाली की बधाइयां दी हैं। स्टार्स के पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
दिशा पाटनी
एक्ट्रेस दिशा पटानी दिवाली वाले दिन अपने परिवार से दूर हैं, ऐसे में वो अपनी फैमिली को खूब मिस कर रही हैं। उन्होंने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "हैप्पिएस्ट दीवाली। मैं घर और मिठाइयों को मिस कर रही हूं। इस साल सबकी जिंदगी में प्यार और रोशनी आए और मुझे उम्मीद है कि हम अपने और दूसरों के साथ पहले से ज्यादा दयालु हो सकते हैं और दूसरों के प्रति प्यार और कंपेशन दिखाएं।"
करीना कपूर
एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर सबको दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह रेड कलर की काफ्तान पहने हुए वेकेशन मोड में नजर आ रही हैं। वह समंदर किनारे स्टनिंग ड्रेस में कैप और ब्लैक गॉगल्स लगाए हुए पोज दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सपने देखने की हिम्मत करो। आगे बढ़ो। अपने दिमाग और दिल का ख्याल रखो। रोशनी को महसूस करो। हैप्पी दीवाली दोस्तों।"
सोनाक्षी सिन्हा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की पति जहीर इकबाल संग शादी के बाद यह पहली दिवाली है।
v
इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए फैंस को दीवाली की शुभकामनाएं दी और लिखा, "हैप्पी दीवाली। हर घर में रोशनी, हर घर में खुशी आप सबके लिए हमारी यही दुआ।"
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो साझा करते हुए फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी दिवाली'