किंग खान की पत्नी गौरी ने नैट ड्रैस में करवाया हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें
Saturday, Aug 05, 2017-12:44 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है।
जो कि सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है।
गौरी ने इस फोटो में ब्लैक कलर की नैट ड्रैस पहनी हैं जिसमें वह काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, "Rex tall mirror ...handcrafted from backlit triangular prisms softly diffusing the light. My Hot favourite for this season....।
बता दें कि गौरी पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और अभी रणबीर कपूर का प्लश अपार्टमेंट इंटीरियर कर रही हैं।
वहीं, यह कुछ समय पहले ही करन जौहर के ट्विन्स यश और रूही के लिए नर्सरी भी डिजाइन कर चुकी हैं।