Pic: 2 साल की हुईं ''गजनी'' एक्ट्रेस की बेटी अरिन,असिन ने होस्ट की वाटर थीम पार्टी

Wednesday, Oct 30, 2019-10:54 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की थी। शादी के बाद गजनी एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। शादी के 1 साल असिन ने एक बेटी को जन्म दिया। 

PunjabKesari

असिन फिल्मों से दूर अपनी बेटी अरिन और पति के साथ काफी सकून भरी जिंदगी बिता रही हैं।

PunjabKesari

हाल ही में असिन ने बेटी अरिन का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस पार्टी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

बेटी के बर्थडे पर असिन ने वाटर थीम पार्टी होस्ट की। इस दौरान अरिन ब्लू कलर की फ्राॅक में बेहद क्यूट दिखीं। अरिन का बर्थडे केक भी बेहद खास था।

 

PunjabKesari

अरिन की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो असिन ने साउथ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।असिन ने अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल' में भी काम किया है। असिन रेड्डी, गजनी, खिलाड़ी 786, बोल बच्चन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

PunjabKesari

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News