भारत-पाक युद्ध के बीच हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा संग काम करने से किया इनकार, रिजेक्ट की 'सनम तेरी कसम 2'

Sunday, May 11, 2025-11:51 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सनम तेरी कसम' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ काम किया था, लेकिन उस वक्त यह फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत पाई थी। हालांकि, जब इस फिल्म को 7 फरवरी, 2025 में फिर से रिलीज किया गया तो इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की। फिल्म की री-रिलीज के बाद मावरा होकेन की देश में पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ गई और निर्माताओं ने इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा भी कर दी। हालांकि, हर्षवर्धन राने ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा फैसला किया है और मावरा के साथ काम नहीं करने का ऐलान किया है। एक्टर के इस फैसले के पीछे वजह भी काफी बड़ी है तो आइए जानते हैं.. 


दरअसल, बॉलीवुड फिल्मों में काम कर देश में पॉपुलैरिटी पाने वाली मावरा होकेन भारत-पाक के युद्ध के बीच इंडिया के ही खिलाफ जहर उगलती दिखीं। हाल ही में उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की थी और इसे पाकिस्तान पर भारत का 'कायरतापूर्ण हमला' कहा था। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा था, 'पाकिस्तान पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं। निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है। अल्लाह हम सबकी रक्षा करे, सद्बुद्धि आए। या अल्लाह हो या हाफिजो #पाकिस्तानजिंदाबाद।'

ऐसे में भारत के खिलाफ मावरा होकेन के इस बयान से हर्षवर्धन को गहरी चोट पहुंची और उन्होंने सनम तेरी कसम 2 का हिस्सा नहींं बनने का फैसला किया।

 

PunjabKesari

शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक्टर ने लिखा, 'हालांकि मैं बहुत खुश और आभारी हूं, लेकिन जैसी स्थिति है और मेरे देश के बारे में की गई गलत टिप्पणियों को पढ़ने के बाद, मैंने सम्मानपूर्वक सनम तेरी कसम भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार करने का फैसला किया है, अगर पिछली कास्ट को दोहराने की कोई संभावना है।' उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के खिलाफ मावरा होकेन के बयान का जिक्र भी किया।

PunjabKesari

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा-“मैं इस देश, उस देश, केन्या और यहां तक कि मंगल ग्रह के सभी कलाकारों और मनुष्यों का सम्मान करता हूं, लेकिन किसी के द्वारा मेरे देश के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी माफ नहीं की जाएगी। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं किसी को भी अपने गौरव और परवरिश पर हावी नहीं होने दूंगा। अपने देश के साथ खड़े होना अच्छी बात है, लेकिन दूसरे देश के बारे में अपमानजनक, नफरत भरी टिप्पणी अच्छी नहीं है।”

ऐसे में 'सनम तेरी कसम' में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की एक साथ यह आखिरी फिल्म होगी। इस फिल्म में उनके अलावा मनीष चौधरी, मुरली शर्मा, सुदेश बेरी, श्रद्धा दास, विजय राज, रुशाद राणा और अनुराग सिन्हा जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म का लेखन और निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया था।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News