पाखी पर टूटा दुखों का पहाड़: नहीं रहे ऐश्वर्या के दादा भगवती प्रसाद, दादू संग बिताए लम्हों की तस्वीरें शेयर कर बयां किया हाल-ए दिल

Wednesday, Nov 02, 2022-10:12 AM (IST)

मुंबई: 'सीरियल गुम है किसी के प्यार में' की पाखी यानि एक्ट्रेस  ऐश्वर्या शर्मा इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। ऐश्वर्या शर्मा के दादा का देहांत हो गया है। दादा के देहांत के बाद ऐश्वर्या शर्मा बुरी तरह टूट गई हैं। ऐश्वर्या शर्मा के दादा का 30 अक्टूबर को देहांत हुआ है।

PunjabKesari

ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर कर इस दुखभरी खबर को फैंस के साथ शेयर किया। अपनी पोस्ट में ऐश्वर्या शर्मा ने अपने दादा की कुछ प्यारी सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या शर्मा अपने दादा पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

अपना दिल का हाल बयां करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा-'मेरे दादा जी (बड़े पापा) श्री भगवती प्रसाद जी शर्मा ने जी  30 अक्टूबर 2022 को हमें अलविदा कह दिया था। वो मेरी प्रेरणा था, एक कमाल के आर्टिस्ट, अच्छे पिता और सबसे अच्छे दादा जी। उन्होंने हम सभी को बेशुमार प्यार किया और खास तौर पर मेरी शादी में वो मौजूद रहे और पूरी ताकत के साथ हर रस्म का हिस्सा बने।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

एक्ट्रेस ने आगे लिखा-'मैं कभी नहीं भूल सकती कि उन्होंने मुझसे कहा था- नानी थारो मांडो(शादी)करी के जाऊंगा, और वो हमेशा कहते थे- 'कर भगवत् कर सबका भला' और उन्होंने ऐसा ही किया। काश मैं उन्हें हमेशा अपने पास रख पाती, लेकिन यही जिंदगी है। आप और आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा, आप हमेशा मेरे दिल में रहोगे बड़े पापा, मैं आपको बहुत मिस करती हूं। आई लव यू, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।'

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक शादी के बाद ऐश्वर्या सिर्फ एक ही बार अपने दादा जी से मिल पाई थीं वहीं वो उनसे काफी करीब थीं। ऐश्वर्या दादा जी के निधन से टूट गई हैं। ऐश्वर्या के पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैन्स ने एक्ट्रेस के दादा को श्रद्धांजलि दी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News