रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस हैं 'गर्ल इन द सिटी' फेम मिथिला पालकर, ब्लेजर सूट में दिखा बाॅसी लुक

Wednesday, Dec 04, 2019-11:11 AM (IST)

मुंबई: 'गर्ल इन द सिटी' और 'लिटिल थिंग्स' जैसी वेब सीरिज से सुर्खियां बटौर चुकी एक्ट्रेस मिथिला पालकर अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। फैंस मिथिला के चुलबुले अंदाज को काफी पसंद करते हैं।

PunjabKesari,mithila palkar image , mithila palkar pictures, mithila palkar photo,

हाल ही में मिथिला फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड शो में पहुंची। इस दौरान वह ब्लैक कलर की ब्रालेट के साथ मैटिग पैंट और ब्लेजर में स्टनिंग दिखीं।

PunjabKesari,mithila palkar image , mithila palkar pictures, mithila palkar photo,

मिनिमल मेकअप, कर्ली हेयर्स और ईयरिंग्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। रेड कार्पेट पर मिथिला ने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। मिथिला की मिनियल डाॅलर स्माइल आपको अपना दीवाना बना लेगी।  फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।   

PunjabKesari,mithila palkar image , mithila palkar pictures, mithila palkar photo,

वर्कफ्रंट की बात करें तो मिथिला इरफान खान की फिल्म 'कारवां' में काम कर चुकी हैं।

PunjabKesari,mithila palkar image , mithila palkar pictures, mithila palkar photo,

फिल्म में इन दोनों के अलावा साउथ एक्टर दलकीर सलमान थे। इसके अलावा मिथिला की फिल्म 'चॉप्सटिक' में नजर आईं थीं। इसमें उनके साथ अभय देओल थे। 


PunjabKesari,mithila palkar image , mithila palkar pictures, mithila palkar photo,

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News