तीसरी बार मां बनने के बाद पहली बार न्यू बेबी संग स्पॉट हुईं गिसेल बंडचेन, नन्ही सी जान को सीने से चिपकाए दिखीं एक्ट्रेस
Sunday, Mar 16, 2025-05:00 PM (IST)

लंदन. गिसेल बंडचेन हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे के साथ अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया था। तीसरे बच्चे की मां बनने के बाद हाल ही एक्ट्रेस पहली बार अपने नवजात शिशु संग पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरो में देखा जा सकता है कि 44 वर्षीय सुपरमॉडल मियामी में अपने नवजात बेटे के साथ नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपने नन्हे बेटे को बेबी कैरी बैग में लेकर सीने से लगा रखा है और कमर से अपने डॉगी का पट्टा बांध रखा है।
इस दौरान न्यू मॉम व्हाइट टॉप और ग्रे लैगिंग में नजर आ रही हैं। खुले बालों पर उन्होंने व्हाइट कैप लगा रखी हैं और चेहरे पर चश्मा लगाया हुआ है। अपने ही अंदाज में मगन वह पैपराजी के सामने जबरदस्त पोज देती नजर आ रही हैं।
बता दें, इससे पहले गिसेल बंडचेन को अपने बॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे के साथ मियामी में नाव की सवारी करती नजर आई थी। इस दौरान कपल रोमांटिक भी होता दिखा था।