तीसरे बच्चे का स्वागत करने के बाद पब्लिक्ली स्पॉट हुईं Gisele Bundchen, बेबी को सीने से चिपकाए वॉक करती दिखीं एक्ट्रेस
Monday, Jul 28, 2025-06:41 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. ब्राज़ील की सुपरमॉडल Gisele Bündchen अपनी तीसरी संतान के जन्म के बाद सार्वजनिक रूप से दुर्लभ पल बिता रही हैं। उनके इस शांत और सुकून भरे अंदाज़ की झलक हाल ही में फ्लोरिडा के Surfside इलाके में दिखाई दी, जहाँ वह अपने नवजात बेटे के साथ मॉर्निंग वॉक करती नजर आईं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि Gisele अपने नवजात बेटे को बेहतर सुरक्षा वाले बैकीयर में अपने आगे कैरी किए हैं। उन्होंने बेबी के सिर पर हल्का white bucket hat और कैप पहनाया है, जिससे बच्चे को सुबह की धूप से बचाया गया था।
इस दौरान Gisele ने लेगिंग्स और के साथ मैचिंग टॉप पहने नजर आई। उनका लुक काफी कूल और आरामदायक था।
उन्होंने अपने चेहरे पर बेहद हल्का मेकअप किया और माथे पर sage green cap और कैज़ुअल पोंटीटेल hairstyle से लुक को कंप्लीट किया।
फैंस गिसेल की बेबी संग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।