First Family Outing: न्यूबाॅर्न बेबी संग घूमने निकले जोआकिम-गिसेल बुंडचेन, तस्वीरों में बाॅयफ्रेंड के गालों पर Kiss करती दिखी हसीना
Tuesday, Mar 18, 2025-04:33 PM (IST)

लंदन: सुपरमॉडल गिसेल बुंडचेन हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉयफ्रेंड जोआकिम वैलेंटे के साथ अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया था। तीसरे बच्चे की मां बनने के बाद एक्ट्रेस को पहली बार बॉयफ्रेंड जोआकिम वालेंटे और अपने न्यूबाॅर्न बेटे के साथ परिवार के रूप में बाहर नजर आईं।
लुक की बात करें तो हसीना ग्रे टैंक टॉप और मैचिंग लेगिंग्स में अपने बेहतरीन पोस्ट-बेबी बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। स्टार ने अपने बालों को बेसबॉल कैप के नीचे बांध रखा था और स्नीकर्स के साथ अपने लुक को पूरा किया।
वह अपने बेटे की प्रैम (pram) को धक्का देते हुए नजर आईं। वहीं जोआकिम वैलेंटे ब्लैक टी-शर्च और बाॅक्सर में कूल दिखे। जोआकिम उनके पालतू कुत्ते को टहलाते दिखे।चलते हुए दोनों को एक-दूसरे को गले लगाते और किस करते हुए देखा गया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।