करोड़पति बिजनेमसैन की दुल्हनिया बनीं GOAT एक्ट्रेस पार्वती नायर, चोरी-छिपे चेन्नई में लिए सात फेरे

Thursday, Feb 13, 2025-11:27 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। इसी बीच एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई हैं। ये और कोई नहीं बल्कि साउथ की हसीना पार्वती नायर हैं। कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था।अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं।

PunjabKesari

पार्वती नायर ने आश्रित अशोक से गुपचुप चेन्नई में शादी रचाई है। उन्होंने तमिल रीति-रिवाज से शादी की है। उनकी शादी की फोटोज पर फैंस दिल हार बैठे हैं। अपनी शादी के लिए पार्वती ने आइवरी गोल्डन कलर की साड़ी चुनी थी।

PunjabKesari

इसे उन्होंने मैचिंग वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गले में मल्टी लेयर नेकलेस और चोकर पहना था।

PunjabKesari

 

वहीं कानों में ईयररिंग्स और माथा पट्टी पहने वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।  माथे पर लाल बिंदी, बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप दुल्हन बनीं पार्वती के लुक को चार-चांद लगा रहा है।

PunjabKesari

 

उनके दूल्हे राजा तमिल ट्रेडिशन के मुताबिक व्हाइट कलर का कुर्ता और धोती पहने नजर आए। आश्रित ने गले में एक हार के साथ अपने लुक को पूरा किया था।

PunjabKesari

कई तस्वीरों में पार्वती और आश्रित शादी की अलग-अलग रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। पार्वती ने फोटोज शेयर की जहां पति आश्रित उनके गले में वरमाला डालते, पैर में बिछुए पहनाते भी दिखे।हर एक तस्वीर बेहद लवेबल है। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News