रियलिटी शो में माधुरी के साथ नज़र आएंगे गोविंदा, करेंगे डांस

Monday, Jun 24, 2019-01:18 AM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और एक्टर गोविंदा दोनों ही कलाकार अभिनय के साथ-साथ डांस के फन में भी माहिर हैं। जल्द ही दोनों को एक साथ डांस दीवाने के मंच पर एक साथ डांस करते हुए देखा जाएगा। दरअसल, रियलिटी शो ‘डांस दीवाने' शुरू होने वाला है। शो में माधुरी दीक्षति, विशाल कालिया और शशांक खेतान जज के रूप में नजर आएंगे। इस शो में बतौर गेस्ट सेलिब्रिटी गोविंदा शामिल होंगे।       
PunjabKesari
बता दें गोविंदा और माधुरी 90 के दशक की फिल्म ‘इज्जतदार' का एक गाना ‘‘एक रसगुल्ला कहीं फट गया रे'' को रिक्रिएट करते नजर आएंगे। 
PunjabKesari
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार माधुरी दीक्ष‍ित को टोटल धमाल और कलंक में देखा गया था। कॉमेडी मूवी टोटल धमाल में माधुरी और अनिल की जोड़ी फिर लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आई थी। टोटल धमाल ने जबरदस्त बिजनेस किया था लेकिन कलंक फिल्म बॉक्स ऑफिस  पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News