द ग्रेट इंडियन कपिल शो: सुनीता बाहर थी तो गोली किसने मारी...जब हाॅस्पिटल में गोविंदा को देखने पहुंची शिल्पा ने पूछा ये सवाल
Monday, Nov 25, 2024-11:29 AM (IST)
मुंबई: अक्टूबर में बाॅलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ हादसा हुआ था। गोविंदा ने कोलकाता जाने की तैयारी करते समय घर पर गलती से अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। बंदूक उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई, जिससे उनका पैर घायल हो गया।
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गोली निकालने के लिए सर्जरी की गई थी। कुछ दिनों बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अब गोविंदा चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो के पहुंचेगे। इस दौरान का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें गोविंदा बताते हैं कि जब शिल्पा शेट्टी उनसे मिलने गईं तो उनकी क्या बोली थीं।
गोविंदा के एक्सीडेंट के बाद जब शिल्पा उनसे मिलने गईं तो उन्होंने पूछा कि यह कैसे हुआ और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कहां थीं। जब गोविंदा ने कहा कि सुनीता मंदिर में हैं तो शिल्पा ने मजाक में जवाब दिया-'फिर गोली किसने मारी?'
काम की बात करें तो गोविंदा अपनी हिट फिल्म 'भागम भाग' के अगले पार्ट 'भागम भाग 2' के लिए अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ फिर से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं।