गोविंदा के सेक्रेटरी शशि सिन्हा नहीं, शशि प्रभु का हुआ है निधन, शोक संदेशों से तंग आकर बोले-मेरी मौत की झूठी खबर..

Friday, Mar 07, 2025-10:01 AM (IST)

मुंबई. गोविंदा के करीबी दोस्त और लंबे समय से सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु का निधन हो गया है। उनके निधन से एक्टर को बड़ा सदमा लगा है। इन सबके बीच, गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा की मौत की खबरें उड़ीं, जिस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि मेरी मौत नहीं हुई है, बल्कि शशि प्रभु की हुई है।

 PunjabKesari


आईएएनएस को दिए एक बयान में शशि सिन्हा ने अपने निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'मेरी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद से मुझे फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं। चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है, इसलिए भ्रम के कारण यह झूठी खबर फैल गई। इल्जाम फिल्म के समय शशि प्रभु उनके सेक्रेटरी थे, उसके बाद से मैं यह काम देख रहा हूं।'

PunjabKesari
 
दूसरी तरफ बात करें शशि प्रभु की तो वह कई सालों से गोविंदा के सेक्रेटरी थे। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। शशि हर सुख-दुख और उतार-चढ़ाव में गोविंदा के साथ रहे। जब एक्टर के पैर में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी थी, तब भी उन्होंने उनका बचाव किया था और हाल ही में गोविंदा के पत्नी सुनीता आहुजा संग तलाक की अफवाहों पर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ी थी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News