सेक्रेटरी के अंतिम संस्कार में पहुंचे गोविंदा:दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए बिलख-बिलख कर रोए एक्टर, परिवार को भी संभाला
Friday, Mar 07, 2025-11:23 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय मुश्किलों से गुजर रहे हैं। उनकी परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कुछ समय पहले एक्टर के तलाक को लेकर खबरें आ रही थीं और अब उन्होंने अपने किसी खास को खो दिया है जिसका दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।
दरअसल, गोविंदा अपने लंबे समय के सेक्रेटरी शशि प्रभु के निधन से सदमे में हैं जिनकी 6 मार्च, 2025 को मौत हो गई। शशि प्रभु के साथ गहरा रिश्ता रखने वाले एक्टर दिल दहला देने वाली खबर सुनते ही उनके घर पर पहुंचे।
बाद में उस शाम अंतिम संस्कार के समय गोविंदा अपने प्यारे दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोते हुए देखे गए। शशि प्रभु के निधन की खबर दोपहर में गोविंदा तक पहुंची और बिना किसी हिचकिचाहट के वह परिवार से मिलने तुरंत पहुंचे।
गोविंदा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोविंदा इस दौरान पूरे समय अपनी आंखों से बहने वाले आंसू पोछते हुए नजर आए। उनके चेहरे पर दोस्त को खोने का दुख साफ नजर आ रहा है। गोविंदा को रोता देखकर उनके फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।
सेक्रेटरी शशि प्रभु लंबे समय से गोविंदा के साथ थे।दोनों प्रोफेशनल के साथ अच्छे दोस्त भी थे। गोविंदा के स्ट्रगल के दिनों में शशि उनके साथ थे। एक दोस्त के जाने से गोविंदा टूट गए हैं।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से गोविंदा सुर्खियों में बने हुए थे।उनके और पत्नी सुनीता के अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं।