गोविंदा कहां हैं? सवाल सुन सुनीता ने बनाया ऐसा आड़ा-तिरछा मुंह,भन्नाए चीची के फैंस, कहा-''याद रखो उनके स्टारडम से ही हो''
Friday, Mar 28, 2025-10:04 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में पहुंचीं। उन्होंने अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा कहां हैं तो उन्होंने चौंकाने वाला रिएक्शन दिया। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही Govinda की वाइफ सुनीता और यशवर्धन आहूजा ने पपाराजी के लिए पोज दिया, उनसे पूछा गया, 'गोविंदा सर कहां हैं?'
ये सुनकर सुनीता ने हैरानी से कहा 'क्या!' और उसके बाद वो हमेशा की तरह खिलखिलाकर हंस दीं। तभी एक फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा देर से एंट्री कर सकते हैं तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा, 'लास्ट बट नॉट द लीस्ट।'
सुनीता ने गोविंदा के नाम पर जो रिएक्शन दिया, वो उनके फैंस को पसंद नहीं आया। एक ने लिखा, 'उन्हें ये याद रखना चाहिए कि वो और उनके बच्चे जो कुछ भी हैं या जिसके लिए जाने जाते हैं, वह गोविंदा और उनके स्टारडम की वजह से हैं।' दूसरे ने कमेंट किया, 'असफल परिवार। उनको घर बंद करके आई है ये आंटी।' दूसरे ने लिखा, 'ये अलग लेवल की राखी सावंत है।'
तलाक की उड़ी थी अफवाह
पिछले महीने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि गोविंदा और सुनीता लगातार मतभेदों और लाइफस्टाइल में अंतर के कारण अलग होने पर विचार कर रहे हैं। अफवाहों में ये भी कहा गया था कि गोविंदा की 30 साल मराठी एक्ट्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियां कथित तौर पर कपल के बीच तनाव का कारण बन रही हैं हालांकि, गोविंदा की टीम ने सभी दावों का खंडन किया था।
इतना ही नहीं इन अफवाहों पर सुनीता ने कहा था- 'अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था। हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए।'