समांथा रुथ प्रभु ने हटाई एक्स-हस्बैंड नागा से जुड़ी आखिरी याद! वायरल फोटो ने खींचा फैंस का ध्यान

Monday, Mar 17, 2025-01:48 PM (IST)

मुंबई:सामंथा रुथ प्रभु इस समय अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस को फिर से प्यार हो गया है। सामंथा का नाम भी फिल्ममेकर राज निदिमोरू से जोड़ा जाता है।  इन सबके बीच सामंथा अपने पूर्व पति से जुड़ी सारी यादें मिटाने की कोशिश कर रही हैं।

PunjabKesari

 

सामंथा की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने हाथ से पति की एक और निशानी हटा दी है। सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर 18 फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी नाइट आउट, पॉडकास्ट की तैयारी और उनके हेल्थ से जुड़ी कई सारी तस्वीरे थी।

PunjabKesari

इन फोटो में से एक फोटो ने फैंस का ध्यान खींचा है। एक्ट्रेस ने अपनी कलाई से एक्स पति नागा की यादें हटा दी है। सामंथा ने अपनी कलाई पर नागा से मैचिंग टैटू बनवाया था, लेकिन अब एक्ट्रेस ने उसे हटा दिया है।

PunjabKesari

कमर से भी हटवाया टैटू

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने सेम टैटू बनवाया था। दोनों की कलाई पर एरो वाला टैटू था। जो अब एक्ट्रेस ने हटा दिया है। इस टैटू का मतलब था कि अपनी खुद की वास्तविकता बनाएं। इतना ही नहीं सामंथा ने अपनी कमर से भी 'नागा' के नाम का टैटू हटवा दिया है।


नागा चैतन्य और सामंथा ने कई सालों तक डेट करने के बाद 2017 में शादी कर ली थी। अपनी पांचवीं सालगिरह से पहले दोनों के बीच खटास आ गई और दोनों का रिश्ता टूट गया। दिसंबर 2024 में नागा चैतन्य ने हैदराबाद में शोभिता धुलिपाला से शादी की रचा ली थी। अब दोनों खुशी-खुशी अपना जीवन बित रहे हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News