उदित नारायण की पहली पत्‍नी रंजना झा ने लगाए आरोप-''मकान बेच दिया,अकेली कहां जाऊं''

Tuesday, Feb 25, 2025-11:31 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं। रंजना झा ने सुपौल कुटुंब न्यायालय में वैवाहिक अधिकारों के रीस्टोरेशन के लिए केस किया। रंजना का आरोप है कि उदित ने उन्हें उस घर से बेघर कर दिया जहां वो बरसों से रह रही थीं। उन्होंने सिंगर की दूसरी शादी को लेकर भी सवाल खड़ा किया है।

PunjabKesari

 उन्होंने कहा-'मैंने उदित नारायण झा से शादी की थी और हमारा आज तक हमारा तलाक नहीं हुआ है। ऐसे में उनकी दूसरी पत्नी को कानूनी पत्नी मानना गलत है। मैं उनकी पहली पत्नी हूं और हमारा तलाक नहीं हुआ, तो दूसरी पत्नी कैसे हो सकती है? कानूनी रूप से वह पत्नी नहीं बल्कि दूसरी औरत है, जिन्हें समाज में गलत नाम दिया जाता है।'

PunjabKesari

वहीं रंजना ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा- 'उदित जी हर महीने 25 हजार रुपए भेजते हैं। उसी पैसों में मुझे मकान का किराया देना होता है। अपनी दवा और इलाज करवाना है।  बात पैसों की नहीं, मुझे पैसे नहीं, उनका साथ चाहिए।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि रंजना झा ने साल 2022 में सुपौल के फैमिली कोर्ट में मैरिज रिस्टोर का केस किया है। कई बार पेशी नहीं होने पर कोर्ट ने उदित नारायण पर 10 रुपए का जुर्माना भी लगाया था। पिछले दिनों 21 फरवरी को कोर्ट में पेशी के बाद भी उदित नारायण ने उन्हें अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News