माथे पर बिंदी, हाथों में मेहंदी और ग्रीन लहंगा...प्री-वेडिंग फंक्शन में कुछ यूं सजी प्राजक्ता कोली, Bride To Be के चेहरे पर दिखा गजब निखार

Monday, Feb 24, 2025-03:41 PM (IST)

माथे पर बिंदी, हाथों में मेहंदी और ग्रीन लहंगा...प्री-वेडिंग फंक्शन में कुछ यूं सजी प्राजक्ता कोली, Bride To Be के चेहरे पर दिखा गजब निखार


मुंबई: 'मिसमैच्ड' फेम प्राजक्ता कोली  दुल्हन बनने को तैयार हैं। प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनाल संग सात फेरे लेंगी।  एक्ट्रेस कर्जत में शादी करेंगी। ऐसे में उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं।23 फरवरी को एक्ट्रेस की मेहंदी थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थी।

PunjabKesari

 

अब प्राजक्ता का  उनके दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन सेलुक सामने आया है। प्राजक्ता कोली ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये किस फंक्शन की तस्वीरें हैं।

PunjabKesari

अपने इस खास दिन के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का हैवी लहंगा चुना था। इस लंहगे के साथ उन्होंने स्लीव्लेस ब्लाउज पेयर किया था।

PunjabKesari

मैचिंग गोल्डन नेकलेस और लॉन्ग ईयररिंग्स प्राजक्ता के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। माथे पर बिंदी और हाथों में पिया के नाम मेहंदी सजाए प्राक्ता बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं वृषांक शेरवानी में हैंडसम दिखे। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।


PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News