'तीन बनने की तरफ, चौधरी जूनियर आने वाला है...शादी के 11 साल बाद पापा बनने जा रहे गुरमीत चौधरी, प्रेग्नेंट हैं वाइफ देबिना

Wednesday, Feb 09, 2022-01:16 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी पर राम और सीता का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने फैंस को हाल ही में एक खुशखबरी दी है। कपल के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है यानि देबिना बनर्जी जल्द ही में मां वाली है और गुरमीत पिता बन जाएंगे। कपल को पेरेंट्स बनने का ये सौभाग्य शादी के पूरे 11 साल बाद मिल रहा है, जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना है।

 

ये गुड न्यूज गुरमीत और देबिना दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है, जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक शॉर्ट्स में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट नजर आ रही हैं और गुरमीत भी अपनी वाइफ के साथ ट्विनिंग किए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

तस्वीर शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा, 'तीन बनने की तरफ। चौधरी जूनियर आने वाला है। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।'

 


गुरमीत और देबीना की ये इस पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही उन्हें फैंस की बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस ही नहीं इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News