गुवाहाटी पुलिस ने ''India’s Got Latent'' विवाद पर 10 से ज्यादा लोगों को भेजा समन, जांच जारी

Friday, Feb 14, 2025-11:33 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : गुवाहाटी पुलिस ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो से जुड़ी एक विवादित घटना की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों को समन भेजा है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

PunjabKesari

गुवाहाटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 10 से ज्यादा लोगों को गुवाहाटी साइबर पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। पुलिस ने इन सभी व्यक्तियों को कुछ दिनों का समय दिया है, ताकि वे जांच में सहयोग कर सकें। गुवाहाटी पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेजी से आगे बढ़ाया है और सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है।

PunjabKesari

इस मामले की और जांच करने के लिए गुवाहाटी पुलिस की एक विशेष टीम बुधवार को मुंबई भी पहुंची है। माना जा रहा है कि यह टीम शो से जुड़ी जानकारी एकत्र करने के लिए मुंबई में मौजूद है। जल्द ही और सबूत और गवाहों के बयान दर्ज किए जा सकते हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने गुरुवार को यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में थाने में बुलाया था।

PunjabKesari

अभद्र कमेंट्स के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा। साइबर सेल ने उन्हें 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। हालांकि, समय रैना के वकील ने बताया कि वह इस समय अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे। इसके बावजूद साइबर सेल ने समन भेजकर उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News