पति जस्टिन संग आउटिंग पर निकलीं 6 महीने प्रेग्नेंट हैली, क्राॅप टाॅप में मिसेज बीबर ने दिखाया बेबी बंप

Friday, May 17, 2024-03:58 PM (IST)

लंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हाॅलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं। कपल शादी के 6 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। हैली बीबर ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। इस समय हैली 6 महीने प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद हैली को पहली बार जस्टिन बीबर के साथ पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट किया गया।

 

PunjabKesari

लुक की बात करें तो हैली व्हाइट क्राॅप टाॅप और डेनिम में स्टाइलिश लगीं। 'मिसेज बीबर' ने  क्राॅप टाॅप में अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लाॅन्ट किया। इस दौरान हैली ने ब्लैक लाॅन्ग कोट से लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

 

मिनिमल मेकअप,ग्लोसी लिप्स और स्ट्रेट हेयर हैली के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं जस्टिन की बात करें तो वह हुडी, ट्राउजर पैंट में कूल दिखे। जस्टिन से आउटिंग के लिए कैप भी कैरी की। तस्वीरों में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News