पति जस्टिन बीबर संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं हैली, कपल का दिखा कूल अंदाज

Sunday, Mar 23, 2025-05:06 PM (IST)

लंदन. पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं। हाल ही में बीती रात कपल को वेस्ट हॉलीवुड में स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक फेमस जापानी रेस्टोरेंट सुशी पार्क में डिनर का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। इस आउटिंग के दौरान की कपल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
 31 वर्षीय "बेबी" गायक जस्टिन बीबर और 28 वर्षीय हैली बीबर का इस दौरान बेहद कूल और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला।

PunjabKesari

इस दौरान जहां जस्टिन ने एक ओवरसाइज़्ड सफ़ेद बटन-अप शर्ट और काली पैंट के साथ व्हाइट चप्पल पहने नजर आए।

PunjabKesari

वहीं हैली इस दौरान व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट के साथ बेज कलर की जैकेट पहने काफी कूल दिखीं। दोनों मीडिया के सामने कूल अंदाज में पोज देते दिखे।

PunjabKesari

वहीं, इस डिनर डेट से कुछ घंटे पहले, जस्टिन की एक्स-गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज़ ने अपना नया एल्बम रिलीज़ किया था, जिसमें उन्होंने कुछ गानों के जरिए अपने अतीत और रिलेशनशिप पर इशारों-इशारों में बातें कही हैं। सेलेना के फैंस का मानना है कि उन्होंने जस्टिन और उनके रिश्ते को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से कुछ लाइनें लिखी हैं, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी और सेहत पर इसका प्रभाव पड़ा है। फिलहाल, जस्टिन और हैली की तरफ से किसी भी अफवाह पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News