Joy During Coronavirus Pandemic:मां बनीं सिंगर हंसराज हंस की बहू मानसी, घर गूंजी बेबी बाॅय़ की किलकार

Tuesday, May 12, 2020-02:01 PM (IST)

मुंबई: सिंगर हंसराज हंस की बहू और एक्ट्रेस मानसी शर्मा के घर हाल ही में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के पति और सिंगर युवराज हंस ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

PunjabKesari

उन्होंने लिखा उनके घर पर बेबी बाॅय है। हालांकि सिंगर ने अभी तक न्यूबाॅर्न बेबी की तस्वीर शेयर नहीं की है। इस खुशखबरी के बाद फैंस और स्टार्स लगातार कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि मानसी शर्मा ने 21 फरवरी 2019 को युवराज हंस से शादी की थी। काम की बात करें तो मानसी हाल ही में कर्लस टीवी के शो 'छोटी सरदानी' में नजर आईं थीं। प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने अचानकर शो छोड़ दिया था। वहीं युवराज कई पंजाबी और बाॅलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

PunjabKesari

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News