दादी ''रेशम'' के नाम से जानी जाएगी नवराज हंस की बेटी,हंसराज हंस ने ''रेशम नवराज हंस'' रखा पोती का नाम

Wednesday, Sep 10, 2025-09:20 AM (IST)

मुंबई: हंसराज हंस की बहू और दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर हाल ही में मां बनीं। शादी के 12 साल बाद उनकी सूनी गोद भरी। अजीत कौर ने 28 अगस्त को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। घर में नन्हीं परी की किलकारी गूंजने से नवराज हंस खुशी से नहीं समा रहे।नवराज हंस ने बेटी की प्यारी सी झलक शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी थी।

PunjabKesari

वहीं  अब लगभग 7 दिन बाद कपल ने लाडली के नाम का खुलासा कर दिया। कपल ने अपनी लाडली का नाम रेशम नवराज हंस रखा है। ये नाम हंसराज हंस की फैमिली के लिए बेहद खास है। दरअसल,हंसराज हंस की दिवंगत पत्नी का नाम रेशम हंस था।

 

PunjabKesari

ऐसे में हंसराज हंस ने अपनी पोती को पत्नी का नाम दिया। इस का खुलासा करते हुए नवराज हंस ने एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में लिखा है-दादू ने इस नाम को चुना...हम परिचय करवाते हैं अपनी आनंदमय छोटी दुनिया से..रेशम नवराज हंस।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Navraj Hans (@navraj_hans)

 

इस पोस्ट के साथ लिखा-'हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी प्यारी बेटी रेशम नवराज हंस का आगमन हुआ है ❤️। हमारे दिल उन सभी प्यार और समर्थन के लिए कृतज्ञता से भरे हुए हैं, जो हमें मिला है, और हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि वह अपार स्नेह से घिरी हुई बड़ी हो।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि हंसराज की पत्नी रेशम कौर का अप्रैल महीने में निधन हो गया था।  62 साल की रेशम पिछले कुछ दिनों से हृदय संबंधी दिक्कतों से पीड़ित थीं और उनका इलाज जालंधर के टैगोर अस्पताल में चल रहा था।  

 

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News