तारक मेहता.. में जिंदा रहेगा डॉ. हाथी का किरदार, प्रोड्यूसर ने बताया आगे का प्लान
Monday, Jul 16, 2018-03:03 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा के एक्टर डॉ. हंसराज हाथी की अचानक हुई मौत से स्टार्स समेंत फैंस का गहरा सदमा लगा। वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि हमें कवि कुमार आजाद के जाने का बहुत दुख है लेकिन किरदार को आगे शो में खत्म नहीं किया जाएगा।
हम शो में इस किरदार के लिए दूसरा रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं। वहीं दर्शकों के लिए भी ये काफी दिलचस्प होगा कि डॉ हाथी के बदले कौन सा एक्टर उनका किरदार निभाएगा।
बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का 9 जुलाई को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। उनके मौत की वजह से अभी तक फैंस और स्टार्स दुखी हैं।
बताया जाता है कि कवि कुमार आजाद लंबे समय से अपने बढ़े हुए वजन से काफी परेशान थे। उन्होंने 8 साल पहले बैरिएट्रिक सर्जरी करवाई थी जिस समय उनका वजन 265 किलो था।
वहीं उन्हें 10 दिन तक वेंटीलेटर पर रखना पड़ा, उन्हें इससे नहीं हटाया जा सकता था, क्योंकि वे इसके बिना सांस नहीं ले सकते थेय़ बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद उनका वजन 140 किलो तक कम हो गया था।