तारक मेहता.. में जिंदा रहेगा डॉ. हाथी का किरदार, प्रोड्यूसर ने बताया आगे का प्लान

Monday, Jul 16, 2018-03:03 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा के एक्टर डॉ. हंसराज हाथी की अचानक हुई मौत से स्टार्स समेंत फैंस का गहरा सदमा लगा। वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बताया कि हमें कव‍ि कुमार आजाद के जाने का बहुत दुख है लेकिन किरदार को आगे शो में खत्म नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

हम शो में इस किरदार के लिए दूसरा र‍िप्लेसमेंट तलाश रहे हैं। वहीं दर्शकों के लिए भी ये काफी दिलचस्प होगा कि डॉ हाथी के बदले कौन सा एक्टर उनका किरदार निभाएगा। 

PunjabKesari

बता दें कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का 9 जुलाई को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। उनके मौत की वजह से अभी तक फैंस और स्टार्स दुखी हैं।

PunjabKesari

बताया जाता है कि कवि कुमार आजाद लंबे समय से अपने बढ़े हुए वजन से काफी परेशान थे। उन्होंने 8 साल पहले बैरिएट्रिक सर्जरी करवाई थी जिस समय उनका वजन 265 किलो था।

PunjabKesari

वहीं उन्हें 10 दिन तक वेंटीलेटर पर रखना पड़ा, उन्हें इससे नहीं हटाया जा सकता था, क्योंकि वे इसके बिना सांस नहीं ले सकते थेय़ बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद उनका वजन 140 किलो तक कम हो गया था।


 


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News