हरभजन मान ने पहली बार शेयर की अपने बेटे की ये तस्वीर
Monday, May 21, 2018-02:14 AM (IST)

जालंधर: हरभजन मान पंजाबी गायकी को एक बुलंद आवाज है। पंजाबी के सदाबहार गायकों में से हरभजन मान तीन पीड़ीयों के गायक है। उन्होंने जो भी अब तक गाया है वो लोगों को खूब पंसद आया है। उन्होंने अपनी गायकी से पंजाब के लोग विरसा को बांध कर रखा हुआ है। हाल ही में हरभजन मान ने पहली बार अपने बेटे अवकाश मान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हरभजन नमान के बेटे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
बता दें हरभजन मान का बेटा भी उनकी तरह खूबसूरत है। पिता की तरह ही उनका कद काठ है, दिखने में भी उन्हीं की तरह लगता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
73 साल की Zeenat Aman की बिगड़ी तबीयत,आंख पर टेप और चेहरे पर स्माइल.. रिकवरी रूम से शेयर की तस्वीरें
