तलाक: अलग हुईं नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की राहें, पोस्ट शेयर कर बोले- यह हमारे लिए मुश्किल फैसला

Friday, Jul 19, 2024-10:24 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की राहें अलग हो गई हैं। दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। नताशा और हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुद इस खबर को कन्फर्म किया है और नेगेटिविटी से बचने के लिए कमेंट सेक्शन को ऑफ रखा है।

PunjabKesari
हार्दिक और नताशा ने लिखा- चार साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े। हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा। हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

बता दें नताशा एक सर्बियन मॉडल है। 2012 में वह भारत आई थीं, उन्होंने प्रकाश झा की सत्यग्रह फिल्म में आइटम सॉन्ग कर डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस बिग बॉस 8 और नच बलिए जैसे रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रही। नताशा और हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी। इसके बाद कोरोना काल के दौरान दोनों ने 31 मई 2020 को शादी रचा ली थी। 30 जुलाई 2020 को कपल के बेटे अगस्त्य का स्वागत किया। दोनों ने दूसरी बार 14 फरवरी 2023 को ग्रैंड वेडिंग की थी।  

PunjabKesari


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News