उसने मेरे होंठों पर किस किया..खुद को पिता सम्मान बताकर शख्स ने अंजलि आनंद संग किए ऐसे काम, एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

Thursday, Apr 03, 2025-11:58 AM (IST)

मुंबई. 'डब्बा कार्टेल’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने बचपन में अपने साथ हुए कुछ दर्दनाक अनुभवों को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक डांस टीचर ने उनकी जिंदगी को प्रभावित किया और कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें बचाया।
 
अंजलि ने बताया कि उनका एक डांस टीचर था, जिसने उनके साथ हर चीज करने की कोशिश की। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं आठ साल की थी। मेरे पिताजी के गुजर जाने के ठीक बाद उसने कहा मैं तुम्हारा पिता हूं और मैंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया, क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था। फिर उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरू किया। उन्होंने मेरे होंठों पर किस किया और कहा, यह वही है जो पिता करते हैं। मुझे पता ही नहीं था कि पिता-बेटी का रिश्ता कैसा होता है।”

PunjabKesari


एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह कई वर्षों तक चलता रहा और डांस टीचर ने उनकी जिंदगी को प्रभावित किया। उन्होंने कहा, "वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देता था। वह मुझे लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देता था, वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनाता था ताकि मैं दूसरों को आकर्षक न दिखूं। जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया, तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करनी शुरू कर दी। तब मुझे पता चला कि क्या नॉर्मल है।” 

अंजलि ने कहा कि डांस टीचर ने उन्हें लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया। वह स्कूल के बाहर मुझे लेने के लिए इंतजार करता था। एक्ट्रेस ने बताया कि यह सब उनके साथ आठ साल की उम्र से 14 साल की उम्र तक चलता रहा। अंत में उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें इससे बचने में मदद की। इसके लिए उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का शुक्रिया भी अदा किया।  

 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अंजलि आनंद को आखिरी बार ‘डब्बा कार्टेल’ में देखा गया था। इस शो में शबाना आजमी, शालिनी पांडे और ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। उनके आगामी फिल्म की बात करें तो वह ‘बन टिक्की’ में नजर आएंगी। इसमें अभय देओल, शबाना आजमी, जीनत अमान और नुसरत भरुचा जैसे स्टार्स शामिल हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News