ईशा की जिंदगी हैं,नहीं देना दखल...बेटी-दामाद के तलाक से देओल परिवार को नहीं हुई हैरानी, हर पल लाडली के सपोर्ट में हैं हेमा मालिनी

Thursday, Feb 15, 2024-02:24 PM (IST)

मुंबई: देओल फैमिली की लाइफ में बड़ा भूचाल तब आया है जब  हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल ने पति भरत तख्तानी संग सारे रिश्ते तोड़े। ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी की 11 साल की शादी को खत्म किया। बेटी के तलाक पर ना तो हेमा मालिनीका रिएक्शन आया और ना ही धर्मेंद्र का।

PunjabKesari

 

वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट का दावा है कि इस मुश्किल घड़ी में हेमा मालिनी बेटी के साथ खड़ी हैं।वह बेटी के फैसले से बिल्कुल भी शॉक्ड नहीं हैं। एक वेब पोर्टल के मुताबिक  सूत्रों ने बताया- ' ईशा देओल और भरत तख्तानी के बीच में अनबन काफी समय से चल रही थी।

PunjabKesari

दोनों ही सही समय का इंतजार कर रहे थे। अब जब दोनों ने अलग होने का फैसला ले ही लिया है तो ईशा देओल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।'

PunjabKesari


सूत्रों ने कहा- 'ये जाहिर है कि हेमा मालिनी ने अभी तक ईशा देओल के तलाक पर चुप्पी नहीं तोड़ी हैं क्योंकि ये ईशा देओल की जिंदगी है और वह इसमें दखल नहीं देना चाहती हैं। वह हर बार की तरह इस बार भी बेटी के सपोर्ट में खड़ी हैं।'

PunjabKesari

ईशा देओल और भरत तख्तानी की मुलाकात उस समय हुई थी जब दोनों की उम्र करीब 20 बरस रही होगी। दोस्ती प्यार में बदली और कपल ने 2012 में शादी रचाई। दोनों की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी राध्या हैं जो अभी 6 साल की हैं। छोटी बेटी मिराया 4 साल की हैं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News