मेरी मां का जन्मदिन, साल का वो दिन जो मेरे दिल के सबसे करीब..मां जया चक्रवर्ती की बर्थ एनिवर्सरी पर हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट
Friday, Jan 03, 2025-12:04 PM (IST)
मुंबई: दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी की मां जया चक्रवर्ती की आज बर्थ एनिवर्सरी है। जया चक्रवर्ती बर्थ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने मां को याद करते हुए कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब देखी जा रही हैं। एक तस्वीर में हेमा मां को बाहों में भरे नजर आ रही हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी मां अकेले नजर आ रही हैं। हेमा ने लिखा है- 'यह साल का वो दिन है जो मेरे दिल के सबसे करीब है। मेरी प्यारी मां का जन्मदिन, जिसे मैं मनाने से कभी नहीं चूकती, उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं। उनकी अमेजिंग पर्सनैलिटी और वो जिनसे मिलतीं उनके साथ तालमेल बनाने में सक्षम थीं, इंडस्ट्री में और उससे अलग भी, दोनों ने मेरे करियर को शेप दिया और मुझे वो बनाया दिया जो मैं हूं। धन्यवाद अम्मा।'
काम की बात करें तो हेमा मालिनी को 2020 में आई फिल्म शिमला मिर्च में देखा गया था। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और राजकुमार राव लीड रोल में थे।