सड़क हादसे का शिकार हुए बॉलीवुड के ''टार्जन'' हेमंत बिरजे, पत्नी को भी आईं मामूली चोटें

Wednesday, Jan 12, 2022-11:36 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. साल 1985 में आई एडवेंचर्स ऑफ टार्जन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर हेमंत बिरजे और उनकी पत्नी एक हादसे की चपेट में आ गए। मंगलवार उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दोनों पति पत्नी को घायल हो गए हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में हेमंत बिरजे और उनकी पत्नी को गंभीर चोट नहीं आई है। ये हादसा बीती रात मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के पास हुआ। उनकी कार करीब 8 बजे टोल प्लाजा के पास रोड डिवाइडर से जा टकराई।


शिरगांव पुलिस चौकी के निरीक्षक सत्यवान माने ने कहा कि अभिनेता और उनकी पत्नी को मामूली चोटें आईं, जबकि उनकी बेटी को कोई चोट नहीं आई। बिरजे और उनकी पत्नी का इलाज पास के पवना अस्पताल में चल रहा है।


हेमंत बिरजे के काम की बात करें तो इन दिनों वह गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टार्जन में उन्हें उनके बेस्ट किरदार के लिए बॉलीवुड का 'टार्जन' कहा जाता रहा है, लेकिन एक समय अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाला सितारा आज गुमनामी में जी रहा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News