हिमेश रेशमिया ने पत्नी संग शेयर की पहली तस्वीर, दुल्हन बनी सोनिया जच रही हैं खूब

Saturday, May 12, 2018-09:47 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया अपनी लॉन्‍ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोनिया कपूर से शादी कर ली है। दोनों 11 मई को शादी के बंधन में बंधे।

PunjabKesari

हाल ही में हिमेश रेशमिया ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पत्नी सोनिया के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दुल्‍हन बनी सोनिया बेहद खूबसूरत लग रहे हैं और हिमेश भी शेरवानी पहने खूब जच रहे हैं।

PunjabKesari

सोनिया को हमसफर बनाने से पहले हिमेश ने अपनी 22 साल पुरानी शादी तोड़कर पहली पत्‍नी कोमल से तलाक लिया था। हिमेश और कोमल का एक बेटा भी है। उसका नाम है स्वयं। हिमेश की पत्नी कोमल और उनका बेटा हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रहे।

PunjabKesari

बताया जाता है कि कोमल शांत स्‍वभाव की इंसान हैं। हिमेश रेशमिया जब 21 साल के थे तब साल 1995 में उनकी शादी कोमल से हुई थी। इस शादी के 22 साल बाद साल 2017 में हिमेश ने पत्नी कोमल से तलाक ले लिया था।

PunjabKesari

बता दें कि सोनिया के करियर के बारे में बात करें तो वह कई सीरीयल्‍स में काम कर चुकी हैं। सोनिया ने 'किट्टी पार्टी' (रुखसाना), 'पिया का घर' (श्‍वेता), 'आ गले लग जा' (प्रीति), 'सती...सत्‍य की शक्ति' (सानिका), 'जय हनुमान' (मंदोदरी), 'कभी-कभी' (नीलू निगम), 'कुसुम' (नैना बजाज), 'कभी हां कभी ना'

PunjabKesari

(अवंतिका), 'ज़ारा' (ज़ारा), 'कैसा ये प्‍यार है' (नैना खन्‍ना),  'जुगनी चली जलंधर' (मंजीत भल्‍ला), 'नीली आंखें' (नीलू निगम), 'लव यू जिंदगी' (मिताली कपूर), 'येस बॉस' (मीरा श्रीवास्‍तव) और 'जय गणेश' (लक्षमी) जैसे सीरियल्‍स में काम किया। हालांकि पिछले कुछ सालों से वे किसी प्रोजेक्‍ट में नजर नहीं आ रही है।


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News