''उसे तो थप्पड़ मारना चाहिए'' हिमेश रेशमिया के कमेंट पर भड़क गईं थी आशा भोसले, 19 साल बाद सिंगर ने मानी गलती

Wednesday, Mar 26, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक इंडस्ट्री में  एक जानी-मानी हस्ती हैं,लेकिन करियर की शुरुआत में उनके गानों की काफी आलोचना होती थी। कई लोग ये कहकर उनके गानों की आलोचना करते थे कि वो नाक से गाते हैं।

PunjabKesari

ऐसे में हिमेश ने साल 2006 में अपने बचाव में कहा था कि दिवंगत सिंगर आरडी बरमन भी नाक से गाते हैं। इस टिप्पणीकी वजह से उन्हें आशा भोसले के गुस्से के शिकार होना पड़ा था। सिंगर आशा भोसले भड़क गई थीं और कहा था कि हिमेश को थप्पड़ मारना चाहिए। अब हिमेश रेशमिया ने 19 साल बाद आशा भोसले के बयान पर रिएक्ट किया। उन्होंने अपनी गलती मानी और कहा कि आशा जी का थप्पड़ मारने की बात कहना सही था।

PunjabKesari

हिमेश रेशमिया ने एक इंटरव्यू में अपने बयान पर सफाई दी और बताया कि असल में क्या हुआ था। साथ ही उन्होंने आशा भोसले की बात को एकदम सही ठहराया। हिमेश बोले- 'आशा जी ने जो कहा था वो जस्टिफाइड था। उन्होंने सही कहा था इसलिए मैंने उनको सॉरी भी कहा था लेकिन आशा जी वाला वाकया क्या था, मैं बताता हूं। हम लाइव शोज कर रहे थे, खूब सक्सेस मिल रही थी और सब गानों को पसंद कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि ये नेजल है यानी मैं नाक से गाता हूं। आज मैं इतनी सक्सेस के बाद बोल सकता हूं कि हां, ये नेजल है और किसी को इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी।'

PunjabKesari

हिमेश रेशमिया ने आगे बताया- 'जब मेरे पांच-छह गाने हिट हुए तो उसके बाद कहा जाने लगा कि ये नाक से गाए हुए हैं।उस वक्त उनको समझाने के लिए मैं यह कहने की कोशिश कर रहा था कि ये हाई पिच है, नेजल नहीं है। और उसी में अपना बचाव करते हुए मैंने कह दिया था कि आरडी बर्मन नाक से गाते थे लेकिन आशा जी को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि किसी को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए। मैं मानता हूं कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। बस स्वीकार कर लेता कि हां मैं नाक से गाता हूं तो पूरा मुद्दा ही खत्म हो जाता।'

हिमेश रेशमिया के करियर की बात करें तो वह हाल ही 'बैडएस रवि कुमार' में नजर आए थे, जो 7 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News