''अभी-अभी अपने करीबी को खोया है'', हिना खान ने इमोशनल वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द
Sunday, Dec 15, 2024-01:35 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनकी हालत को लेकर फैंस काफी चिंतित हैं। इलाज के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और यह सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। हालांकि, उनकी सेहत पहले जैसी नहीं रही, लेकिन उनके इरादे पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं। अब हिना का एक नया पोस्ट सामने आया है, जिसमें वह बेहद इमोशनल बातें कर रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस की चिंता और बढ़ सकती है।
हिना खान का इमोशनल वीडियो
हिना खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी हालत के बारे में कुछ चिंताजनक बातें कर रही हैं। इस वीडियो में हिना ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के दौरान उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले, हिना ने अपनी हॉस्पिटल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वह यूरिन बैग और ब्लड कप के साथ चलती हुई नजर आई थीं। उन तस्वीरों ने फैंस को गहरा झटका दिया था और उनकी चिंता बढ़ा दी थी। हिना खान अब गूगल की 2024 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
हिना का संदेश, ज़िंदगी में हर कोई किसी न किसी जंग में है
अब हिना का एक और इमोशनल वीडियो सामने आया है, जो फैंस के दिलों को छू सकता है। हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'कोई व्यक्ति लंबे दिन के बाद घर जा रहा है…, किसी ने अभी-अभी अपने करीबी को खोया है। कोई ये सब एक साथ रखने के लिए संघर्ष कर रहा है… किसी को अभी पता चला कि उनके दिन अब गिने जा रहे हैं…'। हिना इस वीडियो के जरिए बताना चाहती हैं कि जिंदगी में हर कोई किसी न किसी मुश्किल का सामना कर रहा है, जो हमें कभी पता नहीं चलता।
फैंस को हिना ने दी महत्वपूर्ण सलाह
वीडियो में आगे लिखा था, 'किसी को अभी-अभी नौकरी से निकाल दिया गया है… किसी का दिल टूट गया है… आप जिसे भी मिलते हैं, वह किसी न किसी लड़ाई में लगा हुआ है, जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते। तो उनसे काइंड रहें।' हिना का यह वीडियो इस बात का संदेश देता है कि हमें सभी के साथ दयालु और समझदारी से पेश आना चाहिए, क्योंकि हम नहीं जानते कि आज किसी के जीवन में क्या हो रहा है। हिना का यह संदेश फैंस पर गहरा असर डाल सकता है और उनके दिलों को छू सकता है।