येलो आउटफिट में तस्वीरें शेयर कर पति रॉकी के लिए हिना खान ने किया पोस्ट, बोलीं- "मैं उसके क्लोरोफिल के लिए सूरज की रोशनी हूं"
Tuesday, Aug 12, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर अपने खूबसूरत अंदाज़ और प्यारे शब्दों की वजह से सुर्खियों में हैं। हिना ने हाल ही में अपने पति रॉकी जायसवाल के लिए एक बेहद इमोशनल और प्यारभरा मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
हिना ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पीले रंग की ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही हैं।
इन फोटोज के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा, वह उनके पति रॉकी के लिए था। हिना ने लिखा- "मैं उसके क्लोरोफिल के लिए सूरज की रोशनी हूं।" इस प्यार भरे मैसेज के जरिए हिना ने यह जताया कि उनकी मौजूदगी रॉकी को ताकत और खुशी देती है, जैसे सूरज की रोशनी पेड़ों के क्लोरोफिल को ऊर्जा देती है।
हिना और रॉकी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों अक्सर साथ में अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, जिनमें उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री और प्यार साफ झलकता है।चाहे वो रेड कार्पेट इवेंट हो, वेकेशन ट्रिप्स हों या फिर कोई रियल्टी शो यह जोड़ी हर मौके पर रिलेशनशिप गोल्स सेट करती है।
'पति, पत्नी और पंगा' में साथ नजर आ रहा है कपल
इस वक्त हिना और रॉकी रियल्टी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में एक साथ नजर आ रहे हैं। इस शो में दोनों की बॉन्डिंग को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हिना के इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि दोनों का रिश्ता सिर्फ कैमरे तक ही सीमित नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी उतना ही मजबूत और खूबसूरत है।